Roop Tera Mastana Lyrics In Hindi – Kishore Kumar
रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना
रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना
भूल कोई हमसे ना हो जाए
रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना
भूल कोई हमसे ना हो जाए
रात नशीली, मस्त समाँ है
आज नशे में सारा जहाँ है
रात नशीली, मस्त समाँ है
आज नशे में सारा जहाँ है
हाय, शराबी मौसम बहकाए
रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना
भूल कोई हमसे ना हो जाए
आँखों से आँखें मिलती हैं ऐसे
बेचैन हो के तूफ़ाँ में जैसे
आँखों से आँखें मिलती हैं ऐसे
बेचैन हो के तूफ़ाँ में जैसे
मौज कोई साहिल से टकराए
रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना
भूल कोई हमसे ना हो जाए
रोक रहा है हमको ज़माना
दूर ही रहना, पास ना आना
रोक रहा है हमको ज़माना
दूर ही रहना, पास ना आना
कैसे मगर कोई दिल को समझाए?
रूप तेरा मस्ताना, प्यार मेरा दीवाना
भूल कोई, हमसे ना..
